
लखनऊ, 4 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में पूर्ण स्वचालित पैथोलॉजी लैब की शुरुआत की गई है। प्रदेश की इस पहली अत्याधुनिक लैब की खासियत यह है कि मरीजों को केवल सैंपल देना होगा। रिपोर्ट कुछ ही मिनट में तैयार हो जाएगी। इससे न केवल जांच की गति बढ़ेगी बल्कि परिणाम भी अधिक सटीक होंगे।
पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमन के मुताबिक यह प्रदेश की पहली और देश की सबसे हाईटेक लैब में से एक है। इस लैब में एक घंटे में लगभग 4000 जांचें संभव हैं। पहले जहां तकनीशियनों को नमूने तैयार करने, छांटने और परीक्षण करने में घंटों लग जाते थे, वहीं अब यह पूरा कार्य रोबोट और आधुनिक मशीनों की मदद से पूरी तरह स्वचालित ढंग से होगा। इससे समय की बचत के साथ-साथ मानवीय त्रुटियों की संभावना भी लगभग समाप्त हो जाएगी।
पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज जैन के मुताबिक यह प्रयोगशाला तकनीकी रूप से देश में सबसे अग्रणी है। स्वचालित लैब की शुरुआत से मरीजों को बेहतर और तेज स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। ये प्रदेश की स्वास्थ्य प्रणाली के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।