Government policiesUttar Pradesh

UPSSSC PET : 6 व 7 सितंबर को 25.31 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सीएम योगी ने की समीक्षा

​लखनऊ, 1 सितंबर 2025:

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 6 और 7 सितंबर को यूपी के 48 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तैयारियों की सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार शाम शासन और जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

इस बैठक में ​सीएम को बताया गया कि 48 जनपदों में बनाए गए 1,479 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 25.31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, लाइव सीसीटीवी कंट्रोल रूम, नगर यातायात व्यवस्था और बारिश के मौसम में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

​मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को परीक्षा आयोजन संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर अभ्यर्थियों को हर संभव आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।

परीक्षा को नकल मुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर 32,259 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी स्वयं जिलाधिकारी करेंगे। इसके अलावा 2,958 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट, और 1 लाख 64 हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

मालूम हो कि PET उत्तर प्रदेश सरकार की ग्रुप ‘सी’ की सरकारी नौकरियों के लिए एक तरह का स्क्रीनिंग टेस्ट है। यह परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर लोअर सबऑर्डिनेट, जूनियर असिस्टेंट, लेखपाल और फॉरेस्ट गार्ड जैसी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
​परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो PET में दो पेपर होंगे। पहला पेपर 6 सितंबर को और दूसरा 7 सितंबर को होगा। दोनों दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी, जिसमें 100-100 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे। ये पेपर OMR बेस्ड होंगे। प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक चौथाई (1/4) अंक की माइनस मार्किंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button