लखनऊ, 14 नवंबर 2025 :
UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी जानकारी जारी कर दी है जो स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर की मेन्स परीक्षा देने वाले हैं। आयोग ने इन सभी भर्तियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए हैं। अब उम्मीदवार सिर्फ upsssc.gov.in पर जाकर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सुबह होगी ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर की परीक्षा
16 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर की मेन्स परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा लखनऊ के अलग अलग केंद्रों पर होगी। सिंचाई और जल संसाधन विभाग के लिए नक्शानवीस के 172 सामान्य और 78 विशेष पदों की भर्ती इसी परीक्षा से होगी। साथ ही कृषि विभाग में कार्टोग्राफर के 33 सामान्य पद भी इसी परीक्षा के तहत भरे जाएंगे। इन पोस्ट पर चयनित उम्मीदवार सर्वे, मैपिंग और ड्राफ्टिंग जैसी तकनीकी जिम्मेदारियों को संभालते हैं। इसी वजह से परीक्षा को तकनीकी स्तर पर डिजाइन किया गया है।
दोपहर में होगी स्टेनोग्राफर की परीक्षा
स्टेनोग्राफर के कुल 333 पदों के लिए मेन्स परीक्षा उसी दिन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक ली जाएगी। इनमें 275 सामान्य और 58 विशेष चयन वाले पद शामिल हैं। यह परीक्षा भी लखनऊ के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित होगी। इस पोस्ट पर चुने गए उम्मीदवार टाइपिंग, शॉर्टहैंड और अन्य ऑफिस कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आयोग की गाइडलाइन
UPSSSC ने सभी उम्मीदवारों से कहा है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। परीक्षा वाले दिन समय से पहले सेंटर पहुंचें और वैध फोटो आईडी अपने साथ जरूर रखें, ताकि एंट्री में कोई दिक्कत न हो।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड
सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर Download Admit Card विकल्प पर क्लिक करें
अपनी परीक्षा की विज्ञापन संख्या चुनें
अब Registration Number, Date of Birth और Gender भरें
Captcha कोड डालें
Download Admit Card पर क्लिक करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे एग्जाम वाले दिन समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें और एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी जरूर साथ रखें। समय पर पहुंचना और दस्तावेज पूरे रखना परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी से बचाता है।





