गाजियाबाद, 14 सितंबर, 2024
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक जूस की दुकान पर दुकान मालिक पर जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का आरोप लगा है। दुकान संचालक आमिर और अन्य नाबालिग युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दुकान में छानबीन का एक प्लास्टिक की बोतल भी बरामद की है जिसमें पेशाब जैसा दिखने वाला करीब 1 लीटर पदार्थ मिला है।
लोगों का आरोप है कि दुकानदार बोतल में पेशाब करते थे और उसे जूस में मिलाकर बेचते थे।
यह पूरा मामला लोनी बॉर्डर के थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी पुलिस चौकी के पास का है यहां पर “खुशी जूस और शेक” के नाम से दुकान चल रही थी। शुक्रवार शाम को कुछ लोगों ने दुकानदार की यह आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी कि वह जूस में पेशाब मिलकर लोगों को पिलाता है। हंगामा की सूचना पर लोनी बॉर्डर थाने की पुलिस दुकान पर पहुंची और दुकान की तलाशी की। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक की कैन में इंसान के मूत्र जैसा दिखने वाला द्रव्य पदार्थ मिला है। पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।
इस पूरे मामले पर एसीपी, अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि जनता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान की छानबीन की थी जहां से एक कैन में करीब 1 लीटर मानव मूत्र प्राप्त हुआ है। दुकानदारों से पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया दुकान संचालक आमिर और एक अन्य बाल अपचारी साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।