Uttar Pradesh

दलहन एवं तिलहन उत्पादन में उत्तर प्रदेश होने जा रहा है आत्मनिर्भर: 236 करोड़ रुपये की योजना

लखनऊ,30 नवंबर 2024

उत्तर प्रदेश अगले कुछ वर्षों में दलहन एवं तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।

इसके लिए सरकार 236 करोड़ रूपये 2023-24 से 2026-27 तक चार साल की
एक योजना के तहत कार्य कर रही है। इसके तहत दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीज के मिनी किट का निःशुल्क वितरण, प्रगतिशील किसानों के यहां डिमांस्ट्रेशन (प्रदर्शन) और किसान पाठशालाओं के जरिये विशेषज्ञों द्वारा खेती के उन्नत तौर-तरीकों की जानकारी देना शामिल है।

प्रदेश के कृषि विभाग अलग-अलग कृषि जलवायु के अनुरूप तय समयावधि में संबंधित क्षेत्र के किसानों को दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीज के निःशुल्क मिनी किट दे रहा है। इस क्रम में दलहनी फसलों के लिए उर्द, मूंग, अरहर, चना, मटर, मसूर का चयन किया गया है। तिलहनी फसलों में तिल, मूंगफली, राई/सरसों और अलसी के बीज शामिल हैं।

विश्व बैंक की मदद से चलने वाली यूपी एग्रीज योजना भी दलहन और तिलहन में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार होगी। खासकर, झांसी और इससे सटे इलाकों में मूंगफली की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए क्लस्टर विकसित करने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button