
लखीमपुर खीरी, 17 नवंबर 2024
ठंड ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
इसके प्रति जागरुकता के उद्देश्य से ज़िले में गुडमॉर्निंग अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के इस तराई ज़िले के हैदराबाद थाने की पुलिस ने बड़ा बीड़ा उठाया है।
प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे बढ़ते घने कोहरे को देखते हुए आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम के साथ गांव गांव जाकर ट्रालियों पर रेडियम और रिफ्लेक्टर लगवा रहे हैं।
जिले में हो रही लगातार दुर्घटनाओं से बचने के लिए हैदराबाद पुलिस गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रालियों समेत अन्य वाहनों पर रेडियम और रिफ्लेक्टर निरंतर लगवा रही है।
हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया की लोगों से अपील की जा रही है कि वे सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली या अन्य कोई वाहन घने कोहरे में खड़ा ना करें रात्रि में ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई नहीं देने के कारण अक्सर वाहन चालक सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। ऐसी दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रॉली पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं जिससे रात में रिफ्लेक्टर चमके ओर वाहन चालकों को ट्रॉली दिखाई दे सकें क्षेत्र में दिखने वाली ट्रेक्टर ट्रॉली पर रेडियम टेप लगाए गए हैं।





