चंदौली,16 नवंबर 2024
चंदौली के दुलहीपुर स्थित मेडविन हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला, 28 वर्षीय अनिशा, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड कराने गई अनिशा को डॉक्टरों ने बिना अनुमति के ऑपरेशन के लिए ले जाकर लापरवाही से सर्जरी की, जिससे उसकी जान चली गई।
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की, जबकि अस्पताल संचालक और डॉक्टर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सीएमओ से मामले की जांच कराई जाएगी, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।