
शाहजहांपुर, 19 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले में कल रात हुए एक बड़े सड़क हादसे में तीन महिलाओं और दो बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर घायल हुए हैं।
थाना मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में एक जानवर को बचाने के प्रयास में कार की ट्रक से भिड़ंत हो गयी जिसमे कांट के नवादा के रहने वाले एक व्यापारी रियासत अली, उनकी पत्नी आमना बेगम और बेटी गुड़िया, कार में बैठी गुलफशा और उनकी बेटी तथा अन्नू की मौत हो गयी। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि मृतक यहां एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस दिल्ली जा रहे थे।
पुलिस ट्रक को कब्ज़े में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।






