Uttar Pradesh

धू-धू कर जली उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस, बड़ा हादसा टला

शिवओम दिक्षित

लखीमपुर खीरी, 25 दिसंबर 2024:

आज बुधवार की सुबह यूपी के खमरिया कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस (गाड़ी संख्या यूपी 31 टी 7633) अचानक आग का गोला बन गई। सीएचसी के सामने खड़ी इस बस से पहले धुआं निकलने लगा और फिर कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की भयंकर लपटें देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हर कोई बस जलती बस को देखकर दहशत में था। स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमदार जज्बे के साथ कस्बा वासियों ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि घटना के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी, वरना यह हादसा किसी बड़े त्रासदी में बदल सकता था। लोग इसे जयपुर हादसे जैसी पुनरावृत्ति बताते हुए घटना को याद कर सिहर उठे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना रहा और परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इस तरह की घटनाएं सावधानी बरतने की जरूरत को फिर से उजागर करती हैं। समय रहते स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button