Uttrakhand

उत्तराखंड : मालन पुल का विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण, आवागमन हुआ आसान

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल, 26 मई 2025:

उत्तराखंड के कोटद्वार भाबर क्षेत्र के लोगों के लिए सोमवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया, जब लंबे इंतजार के बाद मालन पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर इसका लोकार्पण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पूजा-अर्चना के बाद रिबन काटकर पुल पर यातायात का शुभारंभ किया। पुल के शुरू होने से भाबर, हरिद्वार और लालढांग क्षेत्रों के यात्रियों और वाहनों को बड़ी राहत मिली है।

सीएम धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। 13 जुलाई 2023 को बाढ़ और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए 325 मीटर लंबे इस पुल का पुनर्निर्माण 26.75 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। सुरक्षा और स्थायित्व को देखते हुए पुल के सभी 12 पिलरों का निर्माण वेल (कुंआ) तकनीक से किया गया है, जिसकी सिफारिश आईआईटी-बीएचयू के विशेषज्ञों ने की थी।

इसके अलावा नदी में गिरकर क्षतिग्रस्त हुए एक स्लैब को फिर से बनाया गया, जबकि अन्य 12 स्लैब को ‘लिफ्ट एंड शिफ्ट’ तकनीक से सुरक्षित स्थान पर स्थापित किया गया। यह पुल न केवल एक इंजीनियरिंग की उपलब्धि है, बल्कि क्षेत्रीय जनता के लिए जीवन रेखा के समान है। वर्षों की कठिनाइयों के बाद अब आवागमन और विकास की राह फिर से खुल गई है। मालन पुल अब केवल एक संरचना नहीं, बल्कि उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button