
चमोली/थराली, 23 अगस्त 2025:
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। लगातार हो रही बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते कई गांव प्रभावित हुए हैं। कुछ मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। गौचर से एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। ग्वालदम से सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टुकड़ियां भी थराली पहुंच रही हैं। इसके अलावा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम भी जल्द क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य करेगी।
जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है। एहतियातन आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर ग्रामीणों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है।
मौके पर पहुंची टीमें फंसे हुए लोगों को निकालने, क्षतिग्रस्त मार्गों को खोलने और राहत सामग्री वितरित करने का काम शुरू करेंगी। स्थानीय लोग भी प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं। प्रभावित परिवारों की मदद में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि हालात पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।






