वाराणसी, 23 जून 2025:
देश के गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत दर्शन और पूजन कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “भगवान विश्वनाथ की नगरी में आना हमेशा सुखद अनुभव होता है। उनका आशीर्वाद हम सभी को नई ऊर्जा और दिशा देता है।” मालूम हो कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 24 जून को सुबह 11 बजे वाराणसी के ताज होटल में आयोजित होगी। बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शामिल होंगे।
बैठक में सुरक्षा, विकास, आपसी समन्वय और क्षेत्रीय समस्याओं सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह पहली बार है जब काशी में इस स्तर की क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है, जिससे इसका ऐतिहासिक और प्रशासनिक महत्वता और बढ़ गया है। बैठक के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।