
देहरादून, 6 सितम्बर 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश से लगे जिलों में गौवंश की हत्याओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि देवभूमि में गौ हत्यारों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
हाल ही में हरिद्वार जिले में हुई गौवंश की हत्याओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सख्त गौ संरक्षण कानून बनाया हुआ है, जिसके तहत गौवंश हत्याओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी सूचनाएं चिंताजनक हैं कि उत्तर प्रदेश के गौ तस्कर देवभूमि में छिपकर गौवंश की हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसे राज्य सरकार बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकती।
इस संबंध में हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि राज्य में गौ संरक्षण कानून लागू होने के बाद से हरिद्वार पुलिस की गौवंश तस्करों से 11 बार मुठभेड़ हुई है। इनमें से 9 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि 18 अन्य गौ तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस दौरान 168 गौवंशीय पशुओं को बचाया गया है।
एसएसपी ने बताया कि गौवंश की हत्याओं में लिप्त कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी लगातार तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश सीमा पर गौवंश को लेकर लगातार चेकिंग की जा रही है।






