NationalUttrakhand

उत्तराखंड : केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू

देहरादून, 3 मई 2025:

चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में उत्तराखंड सरकार लगातार नए कदम उठा रहा है। इसी क्रम में केदारनाथ धाम यात्रा ने एक नई मिसाल कायम की है। अब केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शनिवार को इसका सफल ट्रायल किया गया और इसके तुरंत बाद यह सेवा श्रद्धालुओं को समर्पित कर दी गई।

श्रद्धालुओं ने इस पहल पर प्रसन्नता जताते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। यह सुविधा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की पहल पर शुरू की गई है।

रुद्रप्रयाग जिले का अपना स्वतंत्र मोबाइल नेटवर्क

रुद्रप्रयाग प्रशासन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपना स्वतंत्र मोबाइल नेटवर्क “डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क” स्थापित किया है। यह नेटवर्क न केवल सामान्य समय में बल्कि आपदा जैसी परिस्थितियों में भी निर्बाध रूप से संचालित रहेगा। इसमें मोबाइल डेटा, वॉयस कॉलिंग और हाई-क्वालिटी सीसीटीवी विजुअल्स की सुविधा शामिल है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि वाई-फाई सेवा का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल की वाई-फाई सेटिंग में जाकर मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। इसके बाद ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आधे घंटे तक हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा।

गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग देश का पहला ऐसा जिला बन गया है जिसके पास अपना संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है। जुलाई 2024 में केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के समय जब अन्य नेटवर्क ठप हो गए थे, तब यही नेटवर्क यात्रियों, मजदूरों और रेस्क्यू टीमों के लिए संजीवनी साबित हुआ था। इससे फंसे लोगों को अपने घरों से संपर्क साधने और राहत कार्यों में मदद मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button