ReligiousUttrakhand

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटे कई विभाग, श्रद्धालु चखेंगे पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद

देहरादून, 26 मार्च 2025:

उत्तराखंड की प्रतिष्ठित चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग समेत सभी संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

अब तक हो चुकी 2 करोड़ की बुकिंग

गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के महाप्रबंधक विशाल मिश्रा ने जानकारी दी कि अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यात्रा रूट पर स्थित सभी गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्हें अपग्रेड करने का काम जारी है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चखने का मौका मिलेगा। इसके लिए ‘हाउस ऑफ हिमालयन’ के पारंपरिक फूड प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क, एयर एम्बुलेंस से मिलेगी मदद

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में श्रद्धालुओं की मौतों में कमी आई है। इस वर्ष बद्रीनाथ और केदारनाथ में नए अस्पतालों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। क्रिटिकल कंडीशन में मरीजों को एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

परिवहन विभाग की तैयारी, सुरक्षित और किफायती यात्रा

चारधाम यात्रा के परिवहन नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों और टूर ऑपरेटरों के साथ बैठकें की हैं। यात्रियों का पंजीकरण कराकर ट्रिप कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री की समीक्षा, चारधाम यात्रा प्राधिकरण का गठन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि यात्रा को और व्यवस्थित करने के लिए ‘चारधाम यात्रा प्राधिकरण’ का गठन किया जा रहा है। यात्रा के बेहतर संचालन के लिए सभी संबंधित विभागों की समीक्षा भी की जाएगी।

चारधाम यात्रा का कार्यक्रम

30 अप्रैल : गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे
2 मई : केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
4 मई : बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button