National

उत्तराखंड की रजत जयंती पर भव्य उत्सव की तैयारी : आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, 11 को पीएम मोदी की जनसभा

देहरादून, 28 अक्टूबर 2025:

उत्तराखंड का रजत जयंती वर्ष 9 नवंबर को मनाया जाएगा। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर धामी सरकार ने कार्यक्रमों को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 नवंबर को उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। वे अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति निकेतन में ठहरेंगी और राज्य में चल रहे विभिन्न जनसेवा कार्यों का अवलोकन भी करेंगी। राष्ट्रपति का पतंजलि हरिद्वार तथा नैनीताल स्थित नीब करोरी बाबा के कैंची धाम आश्रम जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त वे कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकती हैं। उनका उत्तराखंड प्रवास 2 से 5 नवंबर तक प्रस्तावित है।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को देहरादून के एफआईआई मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने समारोह स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की है।

राज्य सरकार ने रजत जयंती वर्ष को भव्यता प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक दलों को विशेष प्रस्तुतियों की तैयारी के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

सीएम धामी ने कहा कि, “उत्तराखंड की 25 साल की यात्रा हर उत्तराखंडवासी के सहयोग और समर्पण की कहानी है। अब राज्य को नए युग की ओर ले जाने का समय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button