Business

वैल्यू फंड्स बन रहे निवेशकों की पहली पसंद, जानिए कौन-सा फंड दे रहा है 21% से ज्यादा रिटर्न

पिछले तीन साल में वैल्यू फंड्स टॉप पर रहे हैं औरआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के वैल्यू फंड ने 2004 से अब तक निवेशकों की रकम को कई गुना बढ़ाकर करोड़ों में बदल दिया है।

बिजनेस डेस्क, 29 नवंबर 2025 :

म्यूचुअल फंड मार्केट में इन दिनों वैल्यू फंड निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं। पिछले तीन साल में इस कैटेगरी के कई बड़े फंड्स ने 21% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वैल्यू फंड की खासियत यह होती है कि ये उन कंपनियों को चुनते हैं जिनका बिजनेस मजबूत है, मैनेजमेंट भरोसेमंद है और प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है, लेकिन किसी वजह से उनके शेयर कम दाम पर मिल रहे होते हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड

विशेषज्ञों के मुताबिक निवेश रणनीति ने फंड को ओवरप्राइस्ड शेयरों के जोखिम से हमेशा दूर रखा है। इसी वजह से ICICI Prudential Value Fund, जो अगस्त 2004 में लॉन्च हुआ था, आज देश के सबसे भरोसेमंद वैल्यू फंड्स में गिना जाता है। इस फंड ने शुरुआती निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 2004 में अगर किसी ने इसमें 10 लाख रुपये लगाए होते, तो आज वह रकम 4.85 करोड़ रुपये हो चुकी होती। यह लगभग 20.1% फीसदी चक्रवृद्धि की रफ्तार है। वहीं निफ्टी-50 TRI में वही पैसा सिर्फ 2.1 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।

पिछले 3 साल में प्रमुख वैल्यू फंड्स का रिटर्न

पिछले तीन साल में वैल्यू और कॉन्ट्रा कैटेगरी के कई बड़े फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें ICICI Prudential ने सबसे बेहतर रिटर्न दिया है, जिसने तीन साल में 21.23% की ग्रोथ दर्ज की है। इसके बाद Kotak का प्रदर्शन देखने लायक रहा, जिसका रिटर्न 20.48% रहा। इसी अवधि में SBI Contra ने 19.69%, UTI ने 18.02%, और Bandhan फंड ने 17.67% का रिटर्न दिया है। इन आंकड़ों से साफ है कि वैल्यू स्ट्रैटेजी पर चलने वाले फंड्स ने हाल के वर्षों में निवेशकों को लगातार बेहतर रिटर्न प्रदान किया है।

ऊंचे बाजार में भी होते हैं अच्छे मौके

ICICI Prudential के मुख्य निवेश अधिकारी (CIO) एस. नरेन का कहना है कि जब शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर हो, तब निवेशक दो तरीकों से समझदारी दिखा सकते हैं-एसेट अलोकेशन और वैल्यू इन्वेस्टिंग। तेज़ी वाले माहौल में भी कई सेक्टर ऐसे होते हैं जो temporary तौर पर दबाव में रहते हैं। ऐसी स्थिति में वैल्यू फंड्स को अच्छे शेयर सस्ते दाम पर खरीदने का मौका मिलता है।

20 साल में SIP से मिला करोड़ों का रिटर्न

वैल्यू फंड केवल एक ही मार्केट कैटेगरी पर निर्भर नहीं रहते। वे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप-तीनों में निवेश फैलाते हैं। इस समय वैल्यू फंड्स सॉफ्टवेयर, फार्मा-हेल्थकेयर और बैंकिंग में ज्यादा निवेश किए हुए हैं, जबकि मेटल्स, रिटेल, इंटरनेट और सीमेंट जैसी कैटेगरीज में इनका निवेश कम है।

अगर किसी ने 2004 से ICICI Prudential Value Fund में हर महीने 10,000 रुपये की SIP चलाई होती, तो 31 अक्टूबर 2025 तक कुल 25.5 लाख रुपये का निवेश लगभग 2.4 करोड़ रुपये बन चुका होता। जबकि निफ्टी-50 TRI में यही रकम 1.2 करोड़ रुपये तक पहुंचती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button