लखनऊ, 6 जुलाई 2025:
अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर 28 जून को चारबाग रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुए पथराव के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आरोपी मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया है। आमिर को चारबाग स्टेशन से दबोचा गया। वह बिहार के रोहतास जिले के शेरगंज गांव का रहने वाला है।
उसके खिलाफ कानपुर के अनवरगंज थाने में हत्या, अपहरण, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। घटना उस समय की है जब ट्रेन संख्या 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन से रवाना होने के बाद आउटर पर पहुंची, तभी ट्रेन पर पथराव किया गया। इस घटना में चेयरकार कोच सी-11 का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई।
इस मामले में आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना की जांच कर रही टीम ने गहन पड़ताल के बाद आमिर को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया कि आमिर कानपुर के अनवरगंज थाने का वांछित अपराधी है। उस पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित था।