अंशुल मौर्य
वाराणसी,2 जून 2025:
यूपी के वाराणसी में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और 28 रंग-बिरंगे तोते बरामद किए। सूचना मिली थी कि अंधरापुल इलाके में कुछ लोग प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी कर रहे हैं। वन संरक्षक रवि कुमार सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार गौतम के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। टीम ने मौके पर एक प्राइवेट बस (UP 65JT9765) की डिग्गी से युवक को तोते निकालते पकड़ा।
गिरफ्तार तस्करों में बस चालक धनंजय (झारखंड), कंडक्टर अभय (चंदौली) और वाराणसी निवासी मो. आरिफ शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि तोते झारखंड के गढ़वा से लाकर वाराणसी में बेचे जाने थे। वन विभाग ने तीनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद तोतों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की तैयारी की जा रही है।