
वाराणसी, 19 जुलाई 2025:
यूपी में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) में तैनात एई, जेई समेत 3 लोगों ने नक्शा पास न कराने पर निर्माण ढहाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से सौदेबाजी की। डील ओके कर पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम से शिकायत कर दी। शनिवार को टीम ने जाल बिछाकर तीनों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। घूस की रकम एक कार से बरामद हुई।
वाराणसी स्थित रामनगर क्षेत्र में रहने वाले अजय कुमार गुप्ता ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की थी। अजय ने शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने दुर्गा मंदिर के पास एक किराए की जमीन ली थी। इस जमीन पर निर्माण कार्य कराया था। निर्माण होने के बाद वीडीए के जेई ने निर्माण का नक्शा पास कराने को कहा। यही नहीं एक नोटिस भी थमा दी और निर्माण तोड़ने की धमकी दी। इसके बाद उसे आफिस बुलाकर कहा गया कि अगर 50 हजार दे दो तो तुम्हारा निर्माण नहीं गिराया जाएगा। काफी विनती करने के बाद 25 हजार पर ये लोग तैयार हो गए। इस पूरे मामले की शिकायत उसने शुक्रवार को एंटी करप्शन विभाग से की थी।
इसके बाद अलर्ट हुई टीम ने जाल बिछाया। शनिवार को टीम पड़ाव क्षेत्र स्थित प्राधिकरण के कार्यालय पहुंची। यहां शिकायतकर्ता अजय ने वीडीए के एई गौरव, जेई अशोक यादव व अनस नामक कर्मचारी से मुलाकात हुई। उसने तय की गई रकम 25 हजार इन्हें दे दी। जेई ने रिश्वत की रकम अनस को देकर कहा कि इसे कार में रख दो। कार में रकम रखते ही इन तीनों को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।