
वाराणसी,18 मार्च 2025
होली से दो दिन पहले, 12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान कबीरचौर इलाके में सड़क पर एक सांड नजर आने से हड़कंप मच गया। नगर निगम को सीएम के रूट पर आवारा पशु न दिखने देने के सख्त निर्देश मिले थे, लेकिन लापरवाही सामने आने पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने तुरंत कार्रवाई की। पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग के दो बेलदारों, अमृत लाल और संजय प्रजापति, को निलंबित कर दिया गया, जबकि 14 आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया।
नगर निगम ने आदेश जारी कर हटाए गए संविदा कर्मचारियों के नाम भी सार्वजनिक किए, जिनमें रजत प्रजापति, राकेश प्रजापति, शुभम प्रजापति, निशांत मौर्या, दीपक शर्मा, रामबाबू, राजेश कुमार, गंगा राम, आशीष प्रजापति, राघवेंद्र चौरसिया, अरविंद यादव, अंकित यादव, लालधारी यादव और श्याम सुंदर शामिल हैं। साथ ही, इन कर्मचारियों को नियुक्त करने वाली एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी गई है।
नगर आयुक्त ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि हटाए गए कर्मचारियों की जगह योग्य और अनुशासित कर्मचारियों को तैनात किया जाए। भविष्य में यदि एजेंसी की ओर से ऐसी लापरवाही दोबारा होती है, तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।






