
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 27 सितंबर 2025 :
यूपी के वाराणसी जिले में ‘आई लव मुहम्मद’ को लेकर दालमंडी इलाके में बिना अनुमति जुलूस निकालने, माहौल खराब करने की साज़िश और पोस्टर लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा, लोहता थाना क्षेत्र में जुलूस के दौरान “सर तन से जुदा” जैसे विवादित नारे लगाने के मामले में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि आई लव मुहम्मद को लेकर चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी में बिना अनुमति जुलूस निकाला गया था। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान की तहरीर पर हड़हा सराय के अजहर मलिक, लल्लापुरा के नफीस अहमद, दालमंडी के आदिल और बांदी टोला के इरफान को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों के आधार पर हुई। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि शहर में बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।
लोहता में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर के साथ जुलूस के दौरान “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महमूदपुर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। संदिग्धों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वाराणसी के डीसीपी गौरव बंशवाल ने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिगरा, दशाश्वमेध, लोहता और चौक थानों में अब तक कई मामले दर्ज किए गए हैं। पोस्टर हटाने के साथ-साथ पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ तेज कर दी है।






