Religious

वाराणसी : राज्यपाल ने किया ‘सबल काशी’ कार्यक्रम का शुभारंभ

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 19 दिसंबर 2024:

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान राज्यपाल ने ‘सबल काशी’ कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया।

केजीबीवी में हुआ बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण

विद्यालय के कार्यक्रम में 100 बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण किया गया। बताया गया कि 15 दिनों में जिले के सभी विद्यालयों की 9 से 14 वर्ष आयु की छात्राओं का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिले की 80 हजार बच्चियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसमें 6 माह के अंतराल पर दो बार टीका लगेगा।

महिलाओं को दी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरकार का ध्यान महिलाओं के उत्थान पर है। महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत राजभवन में रहने वाले लोगों की बच्चियों को टीका लगा कर की गई। उन्होंने कहा कि हमें बेटा-बेटी के बीच के भेदभाव को त्यागना होगा। उन्होंने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। बच्चियों को टीकाकरण अभियान से जोड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने बटन दबाकर ‘सबल काशी’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके अलावा टीका लगवाने वाली 10 बालिकाओं को प्रमाणपत्र दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा डी एस राजलिंगम ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button