महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर जुटेंगे 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु… सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

thehohalla
thehohalla

लखनऊ, 16 जनवरी 2025:

आस्था के महापर्व महाकुंभ में श्रद्धालु लगातार उमड़ रहे हैं। संगम में पवित्र स्नान करने वालों की भीड़ है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान करने की संभावना है।

महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए आला अफसरों को इंतजाम और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने दिए व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश

सीएम ने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में महाकुंभ में तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर छह करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है।

स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाएं

सीएम ने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।

24 घंटे हो बिजली और पेयजल आपूर्ति

मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत भी बताई। शटल, इलेक्ट्रिक व अन्य बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए। घाटों की बैरिकेडिंग हो और सभी सेक्टरों में 24 घंटे बिजली और पेयजल की आपूर्ति की जानी चाहिए।

बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *