
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 4 अगस्त 2025:
यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा वाराणसी के प्रभारी सुरेश खन्ना ने सोमवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने नमो घाट से नक्की घाट तक बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और श्रीराम पीजी कॉलेज व दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल, हुकुलगंज में बने राहत शिविरों में पहुंचकर पीड़ितों से संवाद किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत किट और अन्य जरूरी सामग्री वितरित की। बच्चों को चॉकलेट देकर उन्होंने उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। मंत्री ने राहत शिविरों में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त भोजन, बिजली और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चिकित्सा टीमों को जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए पूरी सतर्कता बरतने और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और किसी को भी निराश नहीं होने दिया जाएगा।






