ReligiousUttar Pradesh

वाराणसी: नए साल पर काशी विश्वनाथ धाम में नई व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 30 दिसंबर 2024:
नए साल के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब नई व्यवस्था के तहत सुविधा मिलेगी। साथ ही, धाम की सुरक्षा का जिम्मा अब नए पुलिसकर्मियों के हाथों में होगा। वाराणसी पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर से 104 पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। इस बदलाव को लेकर महकमे में चर्चा है, हालांकि इसे केवल निर्धारित अवधि पूरी होने का परिणाम बताया गया है।

धाम की सुरक्षा व्यवस्था और नई चौकियों का गठन

श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वाराणसी पुलिस ने 4 नई पर्यटक चौकियों का गठन किया है। इन चौकियों का कार्यक्षेत्र काल भैरव मंदिर, नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट और सारनाथ पर्यटक क्षेत्र तक होगा। इन चौकियों पर पर्यटकों के मार्गदर्शन और सहायता के लिए विशेष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी और सघन सुरक्षा जांच

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आगामी प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर वाराणसी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा। होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर स्निफर डॉग और बीडीएस टीम की मदद से सघन चेकिंग कराई जाएगी।
यह नई व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है। वाराणसी प्रशासन ने नववर्ष पर काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button