
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में डीएम द्वारा बैठक कर 87 विकास योजनाओं के प्रगति का जायजा लिया गया। बैठक में 55 योजनाओं में ‘ए’ श्रेणी हासिल करने वाले 30 विभागों को शाबासी मिली वहीं ‘हर घर नल’ योजना में लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी को नोटिस जारी की गई।
वाराणसी स्थित कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड समीक्षा बैठक बुलाई।
इस दौरान जिले की 87 विकास योजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया। बैठक में 30 विभागों की 55 योजनाओं ने A श्रेणी हासिल की, जबकि कम रैंकिंग वाले विभागों को प्रदर्शन सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने ‘हर घर नल योजना’ में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जताते हुए डीपीआरओ को नोटिस जारी करने और कमजोर प्रदर्शन वाले सचिवों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। बैठक में 15वें वित्त आयोग, ग्राम पंचायत, जल जीवन मिशन, सामूहिक विवाह, मध्याह्न भोजन, पर्यटन, छात्रवृत्ति, सड़क निर्माण, फैमिली आईडी और आईसीडीएस जैसी योजनाओं की रैंकिंग बेहतर करने पर विशेष जोर दिया गया।
लाभपरक योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, शादी अनुदान, वृद्धावस्था पेंशन और कन्या सुमंगला योजना में अधिकतम लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही, आईजीआरएस शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया गया। बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, सीएमओ संदीप चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अफसर उपस्थित रहे।






