मेरठ, 14 सितंबर,2024
उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले में एक तथाकथित मजार पर हनुमानजी की मूर्ति रखकर पूजा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद ने जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है।
बमामला कंकड़खेड थाना क्षेत्र के रोहटा रोड पर आदर्श कॉलोनी के बाहर का है जहां एक मजार बताई जाती है। इस पर कुछ स्थानीय लोगो ने शुक्रवार को मूर्ति रख दी और शाम को यहां पूजा कर प्रसाद भी बांटा।
कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पहले मजार थी और अब मूर्ति रख दी गई है। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और थाना पुलिस को जांच के लिए मौके पर भेजा। सीओ दौराला शुचिता सिंह भी मौका पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है
वहीं इस पूरे मामले पर मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है और प्रशासन के द्वारा भी देखा गया एक जगह थी अभी उसे जगह का यह नहीं पता कि वह किस स्वरूप में थी और वहां पर कुछ लोकल लोगों ने के द्वारा वहां पर मूर्ति रखकर प्रसाद वितरण की सूचना आई थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यथास्थिति सुनिश्चित करके एसडीएम और सीओ को जांच दी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।