
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 21 मई 2025:
यूपी के वाराणसी के लंका क्षेत्र स्थित मारुतिनगर में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हो गया। सीढ़ियों की शटरिंग हटाने के दौरान अचानक छत भरभराकर गिर गई, जिससे दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दीवार तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मलबे से दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राम प्रवेश (25), निवासी सरसा, देवरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरा मजदूर महेश (29) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जारी है।

राम प्रवेश की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी आरती, मां प्रभाती देवी और तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में सेंटरिंग हटाने के दौरान तकनीकी खामी या लापरवाही सामने आई है। पुलिस घटना की गहन छानबीन कर रही है। जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।






