
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 23 जून 2025:
भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अखंड भारत के प्रबल समर्थक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सिगरा स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर डॉ. पांडेय ने कहा कि 23 जून 1953 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल में मंत्री रहते हुए उन्होंने देश की औद्योगिक नीति को दिशा दी, लेकिन जब राष्ट्रीय एकता से समझौता होता देखा तो उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और कश्मीर में परमिट सिस्टम के विरोध में उन्होंने ‘एक देश, एक प्रधान, एक विधान, एक निशान’ का नारा दिया। कश्मीर में प्रवेश के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया और वहीं जेल में उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। उनका सपना 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के साथ पूरा हुआ। आज जम्मू-कश्मीर भारत के संविधान के अनुरूप चल रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल सहित कई नेता मौजूद थे।