अशरफ अंसारी
इटावा, 19 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा जिले में ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर अलर्ट है। लोग नशे में ड्राइविंग न करें इसके लिए बीती रात चेकिंग अभियान चलाया गया। बसों ट्रकों को रोककर ब्रीथ एनेलाइजर से उनका एल्कोहल टेस्ट किया गया। इस दौरान शराब न पीने वालों को मिठाई खिलाकर औरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया जबकि एक चालक नशे में मिला तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया।
सड़क हादसों में लगातार हो रहे इजाफे में लोग भारी संख्या में जान गंवा रहे हैं। कोई जीवन भर के लिए अपंग हो रहा है। हादसे पल भर में परिवार की खुशियों को तबाह कर देते है। ऐसे में हादसों की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक मुहिम शुरू की है। इसके तहत जिले की यातायात पुलिस की टीम ने माल गोदाम रोड पर चेकिंग शुरू की। रात में हुई इस चेकिंग के दौरान बस व ट्रक को रोका गया।
ट्रैफिक पुलिस ने ब्रीथ एनेलाइजर से ड्राइवरों का एल्कोहल टेस्ट किया। इस दौरान शराब न पीने वालों को मिठाई खिलाकर उन्हें और लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। इस दौरान एक ड्राइवर शराब के नशे में मिला अब उसका लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।