
अमित मिश्र
प्रयागराज, 18 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर हुई स्वर्णकार अमन सोनी की हत्या के विरोध में ग्रामीण रोड पर उतर आए। पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए हाइवे जाम कर दिया। इस दौरान देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खत्म करवाया वहीं 133 लोगों पर यातायात बाधित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज किया है।
बता दें कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के रमना मानी उमरपुर में रहने वाले अमन सोनी (24) किबरविवार की दोपहर कलुआपुर मजरा हरखपुर गांव के निकट छोटी नहर के पास गला रेतकर हत्या कर दी गई थीं आरोपियों ने शव को नहर में फेंककर फरार हो गए। ग्रामीणों ने तीन हमलावरों में एक शुभम पटेल को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था।
इसके बाद दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने शर्त रख दी कि गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रदर्शन के कारण हाइवे पर ट्रैफिक ठप हो गया। इस दौरान एम्बुलेंस भी फंसी रही। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया। पुलिस ने यातायात बाधित करने के आरोप में 133 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।






