HaryanaNational

विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के मायने

हरियाणा विधानसभा चुनाव , 8 सितंबर 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले देश के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए (Vinesh Phogat Bajrang Punia Join Congress). दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. अब पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट में दोनों के नाम आने की संभावना है. इसके बाद दोनों पहलवान कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जहां दोनों ने दिग्गज कांग्रेस लीडर्स की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल हुए. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश और बजरंग अब कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में दिखाई देंगे. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि दोनों पहलवान किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं .   

बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. कांग्रेस मुख्यालय में दोनों पहलवानों को कांग्रेस पार्ट्री में आधिकारिक रूप से शामिल करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा –

आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. हम शुरू से पहलवानों के साथ खड़े थे, हमें आप पर गर्व है.’ 

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा – ‘मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं. बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ी हूं जो महिलाओं की की पीड़ा समझती है. हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है. जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. राज्य की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को होंगे. मतगणना की तारीख़ होगी 8 अक्टूबर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को ही आएंगे. बता दें, चुनाव आयोग ने 31 अगस्त को तारीख़ों में बदलाव किए थे. इससे पहले बताया गया था कि चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button