Hardoi City

हिंसक हुई बिल्ली…घर में सो रहे मासूम को नोच डाला, हालत नाजुक, चिंता में परिवार

हरपालपुर के जोगीपुरवा में हुई हतप्रभ करने वाली घटना, प्राथमिक इलाज के बाद इंफेक्शन की आशंका से डॉक्टरों ने किया लखनऊ रेफर

हरदोई, 2 जनवरी 2026 :

आम हो चलीं आवारा कुत्तों के हमलों की खबरों के बीच बिल्ली भी खतरा बनकर सामने आई है। एक ऐसी ही घटना ने लोगों को फिक्र में डाल दिया। यहां घर मे सो रहे एक तीन माह के मासूम बच्चे पर बिल्ली ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरवा की है। गांव निवासी आधार का तीन माह का बेटा देव घर के अंदर पालने में सो रहा था। इसी दौरान एक बिल्ली घर में घुस आई और सोते हुए बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। बताया गया कि बिल्ली ने बच्चे के चेहरे और मुंह को बुरी तरह नोच डाला। बच्चे की तेज चीख सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे, तब तक बिल्ली वहां से भाग चुकी थी। खून से लथपथ मासूम को परिजन तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

WhatsApp Image 2026-01-02 at 8.03.11 AM

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए उसे पहले जिला अस्पताल हरदोई और फिर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार गहरे घाव से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। फिलहाल बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

इस घटना से जोगीपुरवा समेत आसपास के गांवों में दहशत और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा या छुट्टा जानवरों का हमला तो आम बात हो गई है, लेकिन बिल्ली का ये रूप पहली बार देखने को मिला। आम तौर पर डरी सहमी दिखने वाली बिल्ली को कभी हिंसक नहीं माना गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button