Delhi

सुनीता विलियम्स की ट्रंप और मस्क संग वायरल तस्वीर फर्जी, AI टूल से हुआ खुलासा

नई दिल्ली,19 मार्च 2025

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन बाद धरती पर लौट आए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं। इसी बीच, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के साथ सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें तीनों एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स “Sunita Williams Returns” लिख रहे हैं।

वायरल तस्वीर को @samooganeethi नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट किया, जिसके बाद यह तेजी से फैलने लगी। तस्वीर की सच्चाई जांचने के लिए जब फोटो को ध्यान से देखा गया, तो नीचे “Grok AI” का लोगो नजर आया, जिससे यह साफ हो गया कि यह न तो हालिया है और न ही असली।

सजग टीम ने जब अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे पर गौर किया, तो उनकी आंखें असली से अलग दिखीं। इसके बाद टीम ने वायरल तस्वीर को AI टूल “Decopy.ai” से जांचा, जिसमें यह 96 प्रतिशत तक फर्जी पाई गई। इससे साफ हो गया कि यह एक AI-जनित तस्वीर है और सोशल मीडिया पर भ्रामक रूप से शेयर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button