
मयंक चावला
आगरा, 27 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा जिले में विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल के मुफ्त में दीदार कल मंगलवार तक हो सकेंगे। पर्यटकों को ये सुविधा रविवार 26 जनवरी से मिल रही है इसलिए यहां आने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
बता दें रविवार 26 व सोमवार 27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद ताजमहल परिसर में मुफ्त प्रवेश मिल रहा है। वहीं मंगलवार 28 जनवरी को ये सुविधा पूरे दिन मिलेगी। इस दौरान ताजमहल के तहखाने में मुगल बादशाह शाहजहां व उनकी बेगम मुमताज की कब्रों को भी देखने की सुविधा पर्यटकों को मिल रही है।
उर्स में अकीदत संग चल रहीं रस्में
दूसरी ओर ताजमहल परिसर में बादशाह शाहजहां के उर्स के कार्यक्रम भी अकीदत के साथ चल रहे हैं। मिलाद शरीफ हो चुका है। सोमवार को संदल की रस्म निभाई गई वहीं 28 जनवरी को चादर पोशी की जाएगी।