
मथुरा, 19 जुलाई 2025:
यूपी के वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर और न्यास गठन विवाद को लेकर शनिवार को काफी हंगामा हुआ। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के विरोध में स्थानीय सेवायतों और महिलाओं ने प्रदर्शन किया।
मंदिर में पहुंचीं कई महिलाएं काली पट्टी बांधकर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करती नजर आईं। इस बीच पुलिस पर महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप भी लगे। आरोप है कि वहां मौजूद एक सीओ ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं के हाथ से काली पट्टियां छीन लीं। इससे उनकी सीओ से तीखी बहस हो गई।
विरोध के चलते सेवायतों ने मंदिर का पर्दा गिरा दिया, जिससे मंत्री केवल कुछ ही सेकंड भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर सके। कहा जा रहा है कि परंपरागत रूप से मिलने वाला प्रसाद और पटका भी मंत्री को नहीं दिया गया। हालात को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें मंदिर के चार नंबर गेट से बाहर निकाला।
बाद में जब मंत्री शर्मा वीआईपी रोड स्थित जुगल गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे, वहां भी महिलाओं ने प्रदर्शन किया। हालात संभालने के लिए मंत्री ने कुछ महिलाओं को बुलाकर उनकी बातें सुनीं। महिलाओं ने मंदिर कॉरिडोर निर्माण को लेकर अपनी आशंकाएं और पीड़ा जाहिर कीं। इस पर मंत्री एके शर्मा ने आश्वासन दिया कि सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करती है। कोई भी फैसला उनकी सहमति के बिना नहीं लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मंत्री शर्मा नगर विकास और ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए शनिवार को मथुरा दौरे पर आए थे।