आदित्य मिश्र
अमेठी, 18 अगस्त 2025 :
यूपी के अमेठी जिले के तिलोई ब्लॉक में राज्यमंत्री
मयंकेश्वर शरण सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण किया। इसके बाद योजना से जुड़े गांवों में वॉटर सप्लाई व पाइप लाइन के लिए जगह जगह क्षतिग्रस्त रास्तों को देखकर अफसरों की क्लास लगा दी।
गांवों में घूमे मंत्री तो देखा जल जीवन मिशन योजना का मजाक
तिलोई ब्लॉक क्षेत्र में पानी की टंकी का लोकार्पण करने सोमवार को राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे। अफसरों ने बुके देकर अगवानी की। खुशनुमा माहौल में फीता काटा गया। तस्वीर उस समय बदल गई जब राज्यमंत्री ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना, एसडीएम अमित सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह के साथ रमई, पूरे मुकुंद और पूरे गड़रियन गांव में घर-घर जाकर परियोजना की वास्तविक स्थिति देखी। निरीक्षण में पाया गया कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान रास्ते, सड़क और खड़ंजे क्षतिग्रस्त पड़े हैं। इसके अलावा एक जगह नल की टोटी खोलने पर थोड़ी देर पानी टपका फिर बंद हो गया।
मंत्री बोले… जब सड़क दुरुस्त करने का पैसा लिया तो खुदी क्यों छोड़ी गई
अधूरे कार्य और खराब रास्तों को देखकर मंत्री नाराज हो गए और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि रास्तों की मरम्मत तत्काल कराई जाए और पानी की टंकी से जुड़े हर घर तक सुचारु जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब सरकार ने पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को पुरानी स्थित में लाने के लिए पैसा दिया है तो ऐसा क्यों किया गया। अधिशाषी अभियंता जल निगम अनिल कुमार राव ने बताया कि निरीक्षण में सामने आई सभी खामियों को एक सप्ताह में दुरुस्त कर लिया जाएगा।