बलिया,19 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बलिया के कृषि भवन में तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन गुरुवार को किसान जय प्रकाश यादव अपनी सफल नींबू की खेती के बारे में बता रहे थे, तभी वह बोलते-बोलते गिर पड़े। वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान जय प्रकाश को मृत घोषित कर दिया है।
जिला उद्यान अधिकारी अल्का श्रीवास्तव ने बताया कि किसान जय प्रकाश यादव के पहले दिन के अनुभव से अन्य किसान काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे, इसलिए उनको दूसरे दिन गुरुवार को दोबारा आमंत्रित किया गया था, जिससे अन्य किसान उनसे खेती के तरीकों के बारे में जान सकें। गुरुवार को किसान यादव अपनी सफल नींबू खेती के बारे में अनुभव अन्य किसानों के साथ साझा कर रहे थे, तभी वह अचानक गिर पड़े। तुरंत उनको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनकी मौत का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
किसान जय प्रकाश यादव (65)थाना सिकंदपुर क्षेत्र के गांव सरियाव के रहने वाले थे। डॉक्टर के अनुसार, किसान जय प्रकाश को हार्ट अटैक या ब्रेन हैमरेज हो सकता है, जिसके कारण उनकी जान गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों का पता चलेगा। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान जय प्रकाश यादव किस तरीके से बोलते हुए गिर पड़े हैं और फिर वहां मौजूद अधिकारी और किसान अस्पताल लेकर गए हैं।