
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 3 जून 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। सोमवार को दिनभर बाजार और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा लेकिन शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ बादल छा गए और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई।
करीब 10 मिनट की तेज आंधी के बाद 15 से 20 मिनट तक हुई तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया। बारिश के बाद बच्चे सड़कों पर पानी में खेलते और झूमते नजर आए। हालांकि आंधी और बारिश से कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार विकास भवन स्थित कैंटीन पर रखी वजनी गुमटी पर पेड़ गिर गया। नार्मल कंपाउंड और जिला पंचायत परिसर में भी पेड़ गिरने की सूचना है। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूरज टॉकीज चौराहे के पास भी एक मार्केट का छज्जा टूटकर एक कार पर जा गिरा, जिससे उसे नुकसान पहुंचा।
बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया। नालियों के जाम होने से जगह-जगह पानी भर गया, जिससे आवागमन में दिक्कतें आईं। 2 जून को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 35 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।