Uttar Pradesh

गजब का झोल! उम्र 55 साल पेंशन ले रहे थे 60 साल वाली, अब होगी रिकवरी

गाजीपुर,16 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 60 साल की उम्र पार कर चुके वृद्ध लोगों को वृद्धा पेंशन दिए जाने का काम किया जा रहा है. वहीं अब इस पेंशन में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है. नियमों के मुताबिक इस पेंशन का लाभार्थी वो ही माना जाएगा जिसकी उम्र 60 साल के पार हो चुकी हो. वहीं गाजीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक वृद्ध, जिसकी उम्र 60 साल होने से पहले ही विभाग के द्वारा उसके खाते में वृद्धा पेंशन की राशि भेजी जा रही थी, जिसको लेकर गांव के ही एक व्यक्ति ने इसका खुलासा किया. जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि वृद्ध जिस बैंक खाते में पेंशन की राशि ले रहा है. उस बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार वृद्ध की उम्र पेंशन जारी होने के वक्त 55 वर्ष थी. वहीं इस खुलासे के बाद विभाग में हड़कंप मच गया.

गाजीपुर के भांवरकोल ब्लॉक के लोचाइन गांव के रहने वाले दिनेश राम को समाज कल्याण विभाग ती तरफ से वृद्धा पेंशन मिल रही है. उनके उम्र को लेकर गांव के ही आशीष शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई और उसकी शिकायत के बाद वृद्ध ने 2015 में 60 साल की उम्र पूरी की है. जबकि, उसे पेंशन 2010 से ही मिल रही है. शिकायत के बाद समाज कल्याण विभाग में हड़कंप मचा हुआ हौ और विभाग ने मामले पर जांच कराने के आदेशदिए हैं. जांच की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी को सौंपी है.

ऐसे हुआ खुलासा

जांच अधिकारी के द्वारा जब लाभार्थी के परिवार रजिस्टर की नकल की जांच की गई तो मालूम हुआ कि परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी कर लाभार्थी की आयु बदल दी गई है. लाभार्थी का जन्म तिथि 5 मई 1955 दर्ज है और इसी जन्म तिथि को आधार मानकर वृद्धा पेंशन के लाभार्थी की आयु इस तिथि को 60 वर्ष पूरी हो रही है. जिसको आधार मानते हुए विभाग ने वृद्धा पेंशन जारी किया. जबकि, उक्त वृद्ध के द्वारा जिस बैंक में पेंशन की राशि ली जा रही थी, उस बैंक के स्टेटमेंट के अनुसार वृद्ध को यह पेंशन 2010 से ही मिल रही है. जांच से निकलकर आया कि व्यक्ति को वृद्धा पेंशन का लाभ 60 वर्ष की उम्र पूरी होने से 5 वर्ष पहले ही लिया जा रहा था.

रिकवरी का थमाया नोटिस

इस मामले पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने कहा कि इस तरह की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से उनके विभाग को प्राप्त हुई थी. उन्होंने जांच कराई तो मामला सही पाया. इसके बाद अब उक्त लाभार्थी से पेंशन की पूरी रकम रिकवरी के लिए नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्रवाई विभाग के द्वारा की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button