
अनमोल शर्मा
मेरठ,21 मई 2025:
यूपी के मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र स्थित मनोहरपुर प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय चंद्रपाल के रूप में हुई, जो मनोहरपुर गांव का निवासी था। उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोटों के निशान थे। मृतक के बेटे मनीष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना हस्तिनापुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज छह घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया और दो आरोपियों विकास उर्फ विक्की और महेन्द्र को पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी एक साथ शराब पी रहे थे। अधिक शराब के बाद विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। आरोपियों ने चंद्रपाल के सिर और चेहरे पर ईंट से वार किया और फिर उसकी कमीज से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना में इस्तेमाल ईंट पुलिस ने बरामद कर ली है।