मुंबई, 14 अप्रैल 2025
गोविंदा बॉलीवुड के ऐसे एक्टरों में शुमार है जो हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं. फिर चाहे उनकी फिल्मों की बात की जाए या उनकी पर्सनल लाइफ की. हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें भी सुर्खियों में रही थीं, जिन्हें एक्टर ने बकवास बताया था. इस बीच, अब सुनिता आहूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोविंदा के बारें में पूछने पर अजीब रिएक्शन देती नजर आ रही हैं।
सुनिता हाल ही में अपने बेटे यशवर्धन के साथ एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक करती नजर आईं. इवेंट में जब सुनिता बेटे के साथ पोज दे रही थीं, तभी फोटोग्राफर्स ने गोविंदा के बारें में पूछ लिया. सवाल सुनते ही सुनिता के चेहरे के हाव-भाव बदल गए. फोटोग्राफर्स ने पूछा, ‘गोविंदा सर कहां हैं?’ तब सुनीता का रिएक्शन काफी हैरान करने वाला था. पहले तो उन्होंने गुस्से में पूछा- ‘क्या?’, फिर एकदम से हंसने लगीं. फिर जब किसी ने कहा कि एक्टर लेट एंट्री कर सकते हैं, तब वो कहती हैं- लास्ट बट नॉट द लीस्ट.
बेटे यशवर्धन के साथ पहुंचीं सुनिता :
जब से सुनिता और गोविंदा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसी समय से दोनों को साथ नहीं देखा गया है. वह अक्सर अपने बेटे के साथ ही देखी गई हैं. इवेंट में भी सुनिता यशवर्धन के साथ पहुंची थीं, जहां उन्होंने रैंप वॉक भी किया।
पहले भी अजीब रिएक्शन दे चुकी हैं सुनिता :
जब भी उनसे पूछा जाता है कि गोविंदा सर कहां हैं? तो कभी उन्होंने बताया कि अपने वैलेंटाइन के साथ हैं, तो कभी सवाल ही पूछते नजर आती हैं. इस बार भी उन्होंने बेहद अजीब रिएक्शन देते हुई कुछ लाइन कही. इसके बाद उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे पहले कई बार वह अपने तलाक की खबरों पर जवाब दे चुकी हैं और हर चीज को गलत बताया है. लेकिन इस वीडियो को देखकर यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।