एल्विश यादव का असली नाम क्या है?

Shubham Singh
Shubham Singh

14 सितंबर 2024

राव साहब, सिस्टम, पागल सी… ये शब्द सुनकर आपके दिमाग में बस एक ही शक्सियत की तस्वीर सामने आती होगी. वह हैं एलविश यादव की. एल्विश यादव एक फेमस यूटुबर और सिंगर हैं. वह अपनी कॉमेडी यूट्यूब विडियोज और बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के विनर की पहचान से मशहूर हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार से एल्विश भाई कहकर पुकारते हैं. आज इनका 27वां जन्मदिन है. ऐसे में इनके बारे में हम आपको कई बातें बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.

एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर, 1997 को गुरुग्राम के वजीराबाद में हुआ था. एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है. एल्विश यादव के बड़े भाई चाहते थे कि एल्विश का नाम सिद्धार्थ न रखकर एल्विश रखा जाए. इसके बाद जब यूट्यूबर के बड़े भाई की एक्सीडेंट में मौत हुई तो उन्होंने अपना नाम सिद्धार्थ से एल्विश ही कर लिया था. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद बिग बॉस के घर में की थी.

एल्विश यादव ने अपनी पढ़ाई गुरुगांव के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बैचलर्स ऑफ कॉमर्स दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पूरा किया. इस बीच एल्विश ने मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना से इंस्पायर होकर साल 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला और विडियोज बनाने शुरू कर दिए. 

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत द सोशल फैक्ट्री से शुरू की थी, फिर 3 साल बाद उन्होंने इसे बदलकर एल्विश यादव कर दिया था. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस चैनल पर व्लॉग्स और शॉर्ट विडियोज बनाने शुरू कर दिए. आज एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर 1.55 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *