Lucknow City

एआई की मदद से महिलाओं की अश्लील फोटो-वीडियो करते थे वायरल…पुलिस को दी ये चुनौती

एमएम खान

लखनऊ, 9 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर महिलाओं की असल तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए आपत्तिजनक रूप में एडिट कर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल करते थे। यही नहीं दोनों ने पुलिस को ये चुनौती भी दी थी कि हमें पकड़कर दिखाएं।

मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पीड़िता के भाई ने अश्लीलता से भरे फ़ोटो व वीडियो वायरल होने की शिकायत की थी। इसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने जांच शुरू की। इंस्टाग्राम से मिले डेटा और आईपी एड्रेस को खंगाल कर आरोपियों की पहचान की। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़िता की असली इंस्टाग्राम प्रोफाइल से तस्वीरें डाउनलोड कर उन्हें AI की मदद से अश्लील रूप में एडिट किया और फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कई महिलाओं की तस्वीरों को इसी तरह एडिट किया था। उनके मोबाइल से करीब 50 महिलाओं की फोटो और 10 से अधिक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड मिले हैं। गिरफ्तार आरोपी सौरभ यादव निवासी मऊ, और सूरज कुमार निवासी अहमदखेड़ा, थाना मोहनलालगंज हैं। पुलिस ने उनके पास से एक ओप्पो और एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी किसी अन्य व्यक्ति के वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर रहे थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। जांच के दौरान उन्होंने पुलिस को चुनौती भी दी थी कि “मुझे कोई पकड़कर दिखाए।”

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट की मदद से इंस्टाग्राम के लॉग और आईपी-ट्रेसिंग से आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और ऐसे और पीड़ित सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button