हरदोई, 22 दिसंबर 2025:
हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली एक वायरल रील को लेकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर सामने आए करीब 45 सेकंड के वीडियो में एक महिला खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।
वायरल वीडियो की शुरुआत शाहाबाद कोतवाली के गेट के ठीक सामने से होती है, जहां महिला भोजपुरी गाने “देहलू तू हमके फंसा, 100 नम्बर बुलाके” पर रील बनाती दिखाई देती है। इसके बाद वही महिला सड़क पर चल रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो शूट करती नजर आती है। बताया जा रहा है कि रील शाहाबाद कस्बे के बाजार क्षेत्र की है, जहां लोगों और वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला रास्ते में लगे बैरिकेड को हटाती है और उसके बाद चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर बेखौफ अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती रहती है। गाड़ी मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है, जबकि सड़क पर अन्य लोग भी मौजूद रहते हैं। यही नहीं, वीडियो के एक हिस्से में महिला एक बाग में एयर गन लेकर घूमती और उसे कैमरे के सामने दिखाती हुई भी नजर आती है।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। यूजर्स ने इसे पुलिस के सामने खुलेआम नियमों का उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस व यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की। कई लोगों ने सवाल उठाया कि कोतवाली के सामने इस तरह का दुस्साहस होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका।

फिलहाल महिला की पहचान को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। चर्चा है कि महिला का नाम किरण बताया जा रहा है, जो शाहाबाद के खेड़ा मोहल्ले की रहने वाली है और नगर पालिका की पूर्व सभासद रह चुकी है। वह हालिया चुनाव में भी मैदान में थीं, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वीडियो पुराने बताए जा रहे हैं। उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाश की जा रही है। जानकारी मिली है कि वाहन किसी दुर्घटना के बाद हरदोई में ही किसी स्थान पर रिपेयरिंग के लिए खड़ा है।






