HealthHo Halla SpecialUttar Pradesh

पहली दफा इटावा पहुंचीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, बोलीं- अब बेटियों का जन्म होने पर दादियां भी होती हैं खुश

अशरफ अंसारी

इटावा, 20 जनवरी 2025:

यूपी के इटावा जिले में बतौर महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहली दफा सरकारी दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की व जिला अस्पताल वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को प्रमाण पत्र व उपहार की किट भी दी। इसके बाद वो अपने ससुराल में आयोजित शांति हवन में भी शामिल हुईं।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू व वर्तमान में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सोमवार को इटावा में भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा। जिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं का हाल-चाल जाना व लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को किट दी। उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि सरकार की कन्या सुमंगला योजना ने बेटियों के जन्म होने पर खुशियों को बांटने का काम किया है। अब पहले की तरह कोई उदास नहीं होता परिवार घर में बेटी के आने पर वेलकम करते हैं और दादियां भी खुश होती हैं।

महाकुंभ को सराहा, शांति हवन में हुईं शामिल

उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों व इस सरकार के कुंभ में फर्क है। अब पूरा विश्व खिंचा चला आ रहा है। विदेशों की बड़ी कम्पनियों के मालिक तक आ रहे हैं। निरीक्षण व बैठक के बाद उन्होंने सैफई में अपनी ससुराल में सपा के वरिष्ठ नेता राजपाल यादव की आत्मा की शांति के लिए आयोजित शांति हवन में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button