PoliticsUttar Pradesh

योगी का कांग्रेस को करारा जवाब, बोले… नेहरू नहीं चाहते थे कि डॉ. अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें

लखनऊ, 24 दिसंबर 2024:

डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही सपा और कांग्रेस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को लेकर कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है। भाजपा उनके सपनों का भारत बना रही है।

सीएम ने कहा कि दलितों और वंचितों को अपमानित करने का कांग्रेस का काला अध्याय रहा है। कौन नहीं जानता कि नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहब संविधान सभा का हिस्सा बनें। गांधी जी के हस्तक्षेप के बाद उन्हें ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया।

‘बाबा साहब को उपचुनाव में कांग्रेस ने पराजित करवाया’

योगी ने कहा… कौन नहीं जानता कि बाबा साहब को 1952 और 1954 के उपचुनाव में कांग्रेस ने पराजित करवाया। पंडित नेहरू वहां बाबा साहब के खिलाफ प्रचार करने गए। उनके सहयोगी नारायण काजोलकर को तोड़कर बाबा साहब के खिलाफ चुनाव लड़वाया। कांग्रेस ने कहीं बाबा साहब का स्मारक नहीं बनने दिया। भाजपा सरकार ने पंचतीर्थ का निर्माण करवाया।

‘गृहमंत्री के बयान को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस-सपा’

उन्होंने कहा कि कमोवेश यही परिपाटी समाजवादी पार्टी ने भी अपनाई है। सपा सरकार में बाबा साहब के नाम पर बने संस्थानों के नाम हटा दिए गए थे। ये लोग समाज को विभाजित करने की राजनीत कर रहे हैं। कांग्रेस और सपा जैसे दल गृहमंत्री के बयान को लेकर वितंडाबाद फैला रहे हैं। बयान के एक अंश को लेकर कांग्रेस और सपा भ्रम फैला रही हैं। योगी ने कहा कि कांग्रेस और इन भ्रमित करने वाले दलों को देश से माफी मांगनी चाहिए। इन्हें जनता खारिज कर चुकी है। इन्हें माफ नहीं करेगी। ये दल पूरे देश से माफी मांगें।

भाजपा बना रही बाबा साहब के उनके सपनों का भारत

सीएम योगी ने कहा कि संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ. अंबेडकर भारत माता के महान सपूत थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा प्राप्त की। हर भारतवासी उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखता है। भाजपा उनके सपनों का भारत बना रही है। अटल जी की सरकार रही हो या मोदी जी की, हर स्तर पर श्रद्धा और सम्मान का भाव रखा है।

यह भी पढ़ें – लखनऊ : अटल युवा महाकुंभ का रक्षामंत्री राजनाथ व सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button