ऑनलाइन शॉपिंग करना युवक को पड़ा भारी, ऑर्डर की थी 500 रुपए की घड़ी, डिब्बे में निकला ये सामान

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma
राहुल ठाकुर, पीड़ित युवक

ग्वालियर, 20 अक्टूबर, 2024

ग्वालियर में ऑनलाइन शॉपिंग में स्मार्ट घड़ी आर्डर करना एक युवक को भारी पड़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑर्डर की गई स्मार्ट घड़ी जब डिलीवरी बॉय घर लेकर पहुंचा तो उस पार्सल में स्मार्ट घड़ी की जगह घड़ी नाम का कपड़े धोने वाला ₹5 का घड़ी साबुन निकाला। इसके बाद युवक डिलीवरी बॉय को साथ लेकर पुलिस के पास थाने पहुंचा और ऑनलाइन कंपनी के द्वारा अपने साथ हुए फ्रॉड की कहानी सुनाई। हालांकि ऑर्डर करने वाले युवक और ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी बॉय के बीच समझौता हो गया है लेकिन पुलिस फिर भी शिकायत का इंतजार कर रही है।

दरअसल पूरा मामला ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है। गुड़ा गुड़ी का नाका क्षेत्र में रहने वाले युवक राहुल ठाकुर ने एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन ऐप के जरिए लिंक क्लिक कर 499 रुपए की एक स्मार्ट वॉच खरीदी थी। शुक्रवार को डिलीवरी बॉय पैकेट लेकर राहुल ठाकुर को देने पहुंचा था। डिलीवरी बॉय को 499 रुपए देने के बाद जैसे ही उसके सामने ऑर्डर पैकेट को खोला गया तो उसमें देखकर युवक राहुल ठाकुर हैरान हो गया क्योंकि उसमें स्मार्ट घड़ी नहीं थी बल्कि उसकी जगह एक घड़ी नाम का कपड़े धोने का 5 रुपए का साबुन रखा गया था। ऐसे में राहुल ने इसका वीडियो बनाकर डिलीवरी बॉय को साथ में लेकर झांसी रोड थाना पहुंचा जहां डिलीवरी बॉय ने स्वीकार किया कि वह स्मार्ट वॉच देने आया था लेकिन बॉक्स में उसके सामने घड़ी साबुन निकला है। हालांकि इस दौरान युवक और डिलीवरी बॉय के बीच समझौता हो गया और वह थाने से चले गए।

झांसी रोड थाना पुलिस अभी फरियादी युवक की शिकायती आवेदन का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवक राहुल शिकायत करने थाने पर आया जरूर था ,लेकिन उसकी तरफ से अभी तक कोई भी शिकायत नहीं की गई है ऐसे में अगर पीड़ित युवक शिकायत करता है तो मामले पर जरूर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *