
गाजीपुर, 3 मई 2025
गाजीपुर में एक युवक ने भारतीय नौसेना में नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिए। युवक ने खुद ही एक फर्जी करेक्टर सर्टिफिकेट बनवाया जिसमें पुलिस अधीक्षक (SP) के हस्ताक्षर और मुहर लगाई। यह प्रमाणपत्र उसने नौसेना अधिकारियों को सौंप दिया। मामला तब उजागर हुआ जब नौसेना ने गाजीपुर पुलिस को एक ईमेल भेजकर दस्तावेज की जांच करने को कहा।
घटना जिले के करंडा थाना क्षेत्र के सीता पट्टी गांव की है। आदित्य सिंह नामक युवक का चयन भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए हुआ था। भर्ती प्रक्रिया के दौरान उसने अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि को छिपाने के लिए फर्जी करेक्टर सर्टिफिकेट तैयार किया। इस दस्तावेज में न केवल पुलिस अधीक्षक की मुहर, बल्कि उनके नकली हस्ताक्षर भी लगाए गए थे। आदित्य ने यह दस्तावेज सीधे नौसेना अधिकारियों को भेज दिया, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर मामला था।
नौसेना द्वारा भेजे गए ईमेल के बाद गाजीपुर पुलिस ने इस दस्तावेज की जांच शुरू की और यह पाया कि ना तो प्रमाणपत्र असली था, और ना ही दस्तावेज पर लगी मुहर और हस्ताक्षर सही थे। साथ ही, यह भी पता चला कि आदित्य के खिलाफ पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज था, जिसे उसने छुपा लिया था।
पुलिस ने आरोपी आदित्य सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।